अमेरिका और चीन के शीर्ष नौसेना अधिकारियों ने की बैठक
अमेरिका और चीन के शीर्ष नौसेना अधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक की। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की गई।
बीजिंग (आरएनआई) ताइवान और दक्षिण चीन सागर को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका और चीन के शीर्ष नौसेना अधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक की। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की गई।
चीन की नौसेना की ओर से तटीय शहर किंगदाओं में 19वीं पश्चिम प्रशांत नौसेना संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। अमेरिकी प्रशांत बेड़े के कमांडर एडमिरल स्टीफन कोहलर ने इस संगोष्ठी के इतर चीन की नौसने का राजनीतिक आयुक्त एडमिरल युआन हुआझी से मुलाकात की। इसके बाद अमेरिकी बेड़े की ओर से एक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि कोहलर ने युआन से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा पकरने के लिए मुलाकात की। अमेरिकी प्रशांत बेड़ा हिंद-प्रशांत कमान को नोसैनिक बल मुहैया कराता है।
दो दिन पहले कोहलर ने चीन की नौसेना के कमांडर एडमिरल हू झोंगमिंग से मुलाकात की थी। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बयान के हवाले से बताया कि चीन की नौसेना के अधिकारियों के साथ बैठक में कोहलर ने संचार की खुली लाइन को बनाए रखने, परिचालन सुरक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा की चिंताओं के महत्व पर चर्चा की।
दोनों नौसेना के शीर्ष अधिकारियों की इस बैठक से पहले हाल ही में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और उनके चीनी समकक्ष डोंग जून के बीच हाल ही में बातचीत हुई थी। चीन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में 29 देशों ने भाग लिया। इसमें रूस और अमेरिका के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच यह वार्ता विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच संघर्ष तेज होने की पृष्ठभूमि में हुई है। फिलीपींस को अमेरिका समर्थन हासिल है और वह संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन ऑफ लॉफ सी के न्यायाधिकरण द्वारा 2016 के फैसले के आधार पर दक्षिण चीन सागर पर अपने दावों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?