अमृत भारत के चपेट में आने से दो युवकों की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
घोड़ासहन से रक्सौल की ओर आ रही थी ट्रेन।
मोतिहारी (RNI): दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के सोमवार की रात्रि ट्रेन के चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी है। मामला आदापुरव व रक्सौल स्टेशनों के बीच सिरिसिया माल गांव के समीप का है। दोनों युवकों की मौत अमृत भारत एक्सप्रेस के चपेट में आने से हुई है। जो घोड़ासहन से खुलने के बाद रक्सौल पहुँच रही थी। हालांकि प्रसाशनिक अधिकारियों ने मृतक की पहचान रक्सौल निवासी यमुना शाह(29) व अजय कुमार(25) के रूप में शिनाख्यात होने की बात बतायी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उक्त घटना जब घटित हुई तब अमृत भारत एक्सप्रेस रक्सौल आ रही थी। इसी बीच उक्त युवक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की खबर सुनते ही कई गाँवो के ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए जुट गयी। लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सका है। ईधर घटना की सूचना मिलते ही नकरदेई पुलिस ने सदल बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों शवो को कब्जे में कर लिया है। मामला प्रथमदृष्टया दोनों मृत युवक नशेड़ी प्रवृति के बताये जा रहे हैं। प्रत्याक्षियों के अनुसार दोनों मृतक रक्सौल के वार्ड संख्या चार के निवासी बताए जा रहे हैं। परंतु अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। बरहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?