अमीरों की छुकछुक वन्देभारत के खाने में काकरोच?

Jun 20, 2024 - 22:41
Jun 20, 2024 - 22:42
 0  1.2k
अमीरों की छुकछुक वन्देभारत के खाने में काकरोच?

ग्वालियर (आरएनआई) भोपाल से आगरा जा रहे वंदे भारत के यात्री ने खाने को लेकर शिकायत की है। यात्री का आरोप है कि उन्हें ट्रेन के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला है।

 उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत रेलवे को की है। यात्री ने अपने खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब वायरल हो गई है। तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक मरा हुआ कॉकरोच सब्जी की प्लेट में नजर आ रहा है।

यात्री ने इस तस्वीर शेयर करते हुए अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "आज 18-06-24 को, मेरे चाचा और चाची को वंदे भारत से यात्रा करने के दौरान आईआरसीटीसी द्वारा परोसे गए खाने में कॉकरोच मिला। कृपया विक्रेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow