अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ मथुरा में कांग्रेस का पैदल मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
मथुरा (आरएनआई) आज महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के बारे में की गई आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एक विशाल पैदल मार्च डिग गेट स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर मालार्पण कर शुभारंभ भरतपुर गेट चौराहा होते हुए होली गेट चौराहे पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन मथुरा जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया इस पैदल मार्च में कई अन्य संगठनों ने भी भाग लिया, जिनमें सेनानी संगठन परिवार, डॉ आंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच, सांप्रदायिकता विरोधी समिति, भारतीय समता फाऊंडेशन, A.I.S.F आदि सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।
महानगर कांग्रेस कमेटी, मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय और अक्षम्य है। यह बयान न केवल डॉ. अंबेडकर जी के सम्मान के प्रति अपमान है, बल्कि यह समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय को बढ़ावा देने वाला है। हम मांग करते हैं कि अमित शाह अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें और डॉ. अंबेडकर जी के सम्मान में माफी मांगें।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मुकेश धनगर एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने इस मौके पर कहा, "अमित शाह की टिप्पणी ने न केवल डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि यह समाज में व्याप्त जातिवाद और असमानता को बढ़ावा देने वाली है। यह बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि यह समाज के लिए खतरनाक भी है। हम मांग करते हैं कि कल प्रभाव से अमित शाह के खिलाफ कार्यवाही बर्खास्त किया जाए।
प्रमुख कांग्रेस जन जिन्होंने इस पैदल मार्च में भाग लेने वालों में सर्वश्री शिवदत्त चतुर्वेदी लता चौहान उमेश शर्मा मालिक अरोड़ा दिनेश बिंदल जितेंद्र मणि मोहन सिंह दिनेश सैनी प्रवीण गौड़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरवीर सिंह पुंडीर पार्षद धनंजय चौधरी अबरार कुरैशी पुनीत बघेल मनोज गौड़ जगवीर सिंह विपुल पाठक अप्रतिम सक्सेना गौरव सिंह जिलानी कादरी मानवेंद्र पांडव संजय पचौरी उमाशंकर शर्मा डॉ सी एल शर्मा रमेश कश्यप सुनील उपाध्याय विवेक अग्रवाल प्रदीप सागर निजामुद्दीन खान राकेश दिवाकर आशीष अग्रवाल चौधरी ओमवीर सिंह रवि शर्मा जितेंद्र सिंह लोकेश राही अजय सनवाल लाल खान उस्मानीराजू फारुकी विकास कल्याण महेश चौबे पूरन सिंह कमल शर्मा कासन रिजवी मुस्लिम कुरैशी रवि वाल्मीकि गोपाल बंसल अजय कुमार सागर माहौर मुरारी माहौर राकेश शुक्ला विनोद दिवाकर राजा गौतम शैलेंद्र चौधरी संदीप चढ़ा अनिल खरे सोनू वर्मा देवेंद्र कुमार लाला विनोद आर्य बुगाल पहलवान हनीफ अल्वी विमल धनगर बलबीर सिंह धनगर बंटी कुरैशी गंगा आश्रम दीक्षित संजय सिंह ललित शर्मा यश चौधरी अमित राज संजीव शर्मा हेमंत कौशिक नितिन वार्ष्णेय नसरुद्दीन अब्बासी सत्येंद्र गौतम अमित सारस्वत हर प्रसाद शर्मा गोपाल बंसल मुस्ताक आसिफ कुरेशी भारत लाल इंद्रजीत गौतम रज्जू कुरैशी पप्पू खान शाहरुख खान आसिफ कुरेशी हिरदेश कुमार अनुपम सिंह राजेश धनगर राजेश सैनी सौरव दीक्षित आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनों ने पैदल मार्च कर अमित शाह का इस्तीफा मांगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?