अमरेंद्र फाउंडेशन ने विद्यालयो के छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया
मेरठ, 3 मार्च 2023 (आरएनआई)। अमरेंद्र फाउंडेशन के तत्वाधान में मेरठ के ढींडाला पंचायत स्थित विजय मेमोरियल स्कूल व ढींडाला सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को 100 बच्चियों के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। विद्यालयों की छात्राओं को यह पैड पूरी तरह मुफ्त दिया गया। फॉउंडेशन की ओर से देविका चौधरी एव अन्य महिला अध्यापिकाओं ने इस दौरान सभी को मासिक धर्म के बारे में जानकारी भी दी ।
फाउंडेशन के सदस्यों ने इस दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया । साथ ही बताया कि मासिक चक्र के दौरान खुद को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है।
जाने माने पत्रकार और अमरेंद्र फॉउंडेशन के सह संस्थापक नवेश कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं को सेनेटरी पेड उपलब्ध कराना है । श्री कुमार ने बताया कि इस वर्ष हमारा लक्ष्य विभिन्न राज्यो में जरूरत मदों तक पचास हज़ार पैड उपलब्ध कराना है ।
इस अवसर पर समाजसेवी चौधरी राजीव कुंदू, अध्यापक अजित, सिद्धार्थ चौधरी, श्री राजकुमार, श्रीमति ममता और युवा नेता अनिल चौधरी मौजूद रहे । सभी लोगो ने एनजीओ के इस पहल की सराहना की और से आगे भी इस तरह के सामाजिक दायित्वों को निभाने की इच्छा जाहिर की ।
What's Your Reaction?