अभिभाषक संघ गुना द्धारा 3 दिन से चल रहे SL मेमोरियल स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित APL 2023 सीजन 4 का आज फ़ाइनल मुकाबला  Hulk 11 V/s K&D के मध्य खेला गया

Dec 25, 2023 - 20:30
Dec 25, 2023 - 20:30
 0  1.3k
अभिभाषक संघ गुना द्धारा 3 दिन से चल रहे SL मेमोरियल स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित APL 2023 सीजन 4 का आज फ़ाइनल मुकाबला  Hulk 11 V/s K&D के मध्य खेला गया

गुना (आरएनआई) जिसमे हल्क 11द्धारा 10 ओवर में 140 रन की शानदार पारी खेली एवं हल्क मात्र 95 रनों पर सिमिट गयी,45 रनों से हल्क  11 ने जीत दर्ज कर ली K&D उपविजेता रही MAN OF THE सीरिज कपिल शर्मा ने हासिल की। मुख्य अथिति के रूप में जिला जज मुनेंद्र वर्मा,अध्यक्षता हरिसिंह यादव (भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), विशिष्ट अतिथि सतीश अरोरा,एडव्होकेट प्रशान्त मोड़का 21000 रु का प्रथम पुरुकार एडव्होकेट वरुण सूद द्धारा, द्वितीय पुरुकार 15000 रू एडव्होकेट भूपनारायण द्धारा विजेता उप विजेता टीमो के दी गयी।

 क्रिकेट समिति के अथक प्रयास, परिश्रम से क्रिकेट को बहुत ही शानदार सफल बनाया, जिसमें विशेष रूप से "अभिभाषक संघ गुना" अध्यक्ष अरविंद सिंह रघुवंशी,सचिव निरपाल यादव, हरिसिंह यादव, दिलीप राजपूत, प्रदीप सरवैया, एडव्होकेट धर्मेंद्र रघुवंशी रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow