'अब हम लोगों को ज्यादा ताकत मिल जाएगी', केजरीवाल की जमानत पर बोले उदित राज
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। केजरीवाल की जमानत को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं और अब हम लोगों को ज्यादा ताकत मिल जाएगी।
नई दिल्ली (आरएनआई) जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। जिसके बाद अब केजरीवाल अब आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर पाएंगे।
अरविंद केजरीवाल के वकील के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीधा तिहाड़ जेल जाएगा इसलिए अरविंद केजरीवाल आज शाम या रात को ही रिहा हो सकते हैं। उधर, अरविंद केजरीवाल की रिहाई के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने आज के अपने सभी चुनाव प्रचार के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
केजरीवाल की जमानत को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं और अब हम लोगों को ज्यादा ताकत मिल जाएगी। जिस तरह से जनता के द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को जेल भेजा। आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा केंद्र सरकार के ऊपर तमाचा पड़ा है। केजरीवाल निर्दोष साबित होंगे। उन्हें चुनावी कैंपन के लिए छोड़ा गया है।
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में आज नया आरोपपत्र दाखिल कर सकता है। सूत्रों का कहना था कि इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली सीएम 10 दिन तक ईडी की हिरासत में रहे थे। एक अप्रैल को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था।
इस मामले में ईडी ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें केजरीवाल के राजनीतिक सहयोगी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के सांसद संजय सिंह शामिल हैं। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?