अब सीबीआई करेगी के कविता से पूछताछ
दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसी बीआरएस नेता के कविता की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। पहले ईडी और अब सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी।
नई दिल्ली (आरएनआई) भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को 15 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेज दिया गया है। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो की अर्जी पर सुनवाई की थी। सीबीआई ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मांगी थी।
शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने बीते गुरुवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में के. कविता को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में हैं। सीबीआई ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई के अधिकारियों ने एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल के अंदर के. कविता से पूछताछ की थी। के. कविता से सह-आरोपी के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी।
आम आदमी पार्टी को आबकारी नीति में बदलाव के लिए रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपये दिए गए थे। बताया गया है इसी मामले में बीआरएस नेता से पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई अधिकारी तिहाड़ जेल गए थे।
ईडी ने 15 मार्च को उन्हें हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। कोर्ट के समक्ष ईडी ने बताया कि बीआरएस एमएलसी के. कविता पर गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि बीआरएस नेता के.कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर कथित तौर पर साजिश रची थी। जिसके तहत दिल्ली शराब नीति में फायदा पाने के लिए आप नेताओं को करीब 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। के कविता को कथित दक्षिण लॉबी का हिस्सा बताया जा रहा है। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक देशभर में 245 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और मनीष सिसोदिया, संजय सिन्हा और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?