अपराह्न 11:45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण किया
शाहजांहपुर, (आरएनआई) अपराह्न 11:45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ विमलेंद्र कुमार , डॉक्टर मीनू अवस्थी चिकित्सा संविदा डॉ नमन एवं डॉ सुरभि शर्मा ,फार्मासिस्ट श्री रियाज़ सिद्धिकी,स्टाफ नर्स श्रीमती निधि अवस्थी ,नर्स मैटर सीखा ,बीपीएम श्री फैजल हक, बैम श्री अखिलेश कुमार एवं अन्य समस्त स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित पाया गया। सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्य दिवस में अपनी निर्धारित वेशभूषा व नेम प्लेट के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहे।
टी बी यूनिट में एल टी श्री अरविंद कुमार, एसटीएलएस अजय शुक्ला उपस्थित मिले। एलटी व एसटीएलएस से ब्लॉक ददरौल के अंतर्गत टी बी के एक्टिव मरीज के बारे में पूछा गया जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि टीबी के 179 एक्टिव मरीज़ है टीबी के गोद लिए गए एक्टिव मरीजों की समुचित उपचार किए जाने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
लेबर रूम में नर्स मैटर आरती वर्मा उपस्थित मिली। 4 गर्भवती महिलाएं जेएसवाई वार्ड में भर्ती पाई गई जिनकी डिलीवरी हो चुकी थी तथा एक गर्भवती महिला का प्रसव किया जा रहा था ।चिकित्सा अधीक्षक एवं स्टाफ नर्स को गर्भवती महिलाओं की समय से देखभाल करने तथा अन्य सुविधाएं जैसे नाश्ता एवं भोजन से निर्धारित मेन्यू के अनुसार दिए जाने तथा लाभार्थियों को 48 से 72 घंटे के उपरांत ही डिस्चार्ज कर एम्बुलेंस 102 के माध्यम से घर भिजवाने तथा लेबर रूम में नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए।
ओपीडी में डॉ विमलेंद्र कुमार, डॉक्टर मीनू अवस्थी ,डॉक्टर नमन ,डॉक्टर सुरभि द्वारा 257 मरीजों को देखा जा चुका था। चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किए गए किसी भी मरीज को बाहर की दवा ना लिखी जाए, मरीज के स्वास्थ्य की अच्छी तरह से जांच कर उनको चिकित्सालय की ही दवा दी जाए। केंद्र पर ए आर वी की 110 वायल व 10 ए एस वी वायल उपलब्ध मिली।
इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ नर्स श्रीमती निधि अवस्थी उपस्थिति पाई गई। इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के समय कोई भी मरीज भर्ती नहीं पाया गया। इमरजेंसी ट्रे में सभी आवश्यक औषधीय पाई गई। इमरजेंसी में ड्यूटी पर कार्यरत संबंधित समस्त स्टाफ को अलर्ट रहने एवं मरीजों को उचित देखभाल ,इमरजेंसी में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहने एवं साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
गोल्डन कार्ड की प्रगति के बारे में चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली गई ।उक्त दिवस में निरीक्षण के समय तक 46 आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके थे गोल्डन कार्ड की प्रगति कम होने पर चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में जाकर अधिकाधिक गोल्डन कार्ड बनवाएं।
सीएचसी पर पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। चिकित्सालय के अंतः एवं बाह्य परिसर और शौचालयों की समुचित साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चादापुर ददरौल शाहजहांपुर का भी दिनांक 12/ 12/ 2023 को अपराहन 1:30 बजे चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चादापुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट श्री संदीप शुक्ला उपस्थित पाए गए। आयुष चिकित्सक संविदा डॉ अर्चना शर्मा दिनांक 5/ 12 /2023 से गाल ब्लैडर स्टोन के कारण मेडिकल लीव पर थी तथा एलटी श्रीमती निधि गुप्ता उक्त तिथि में सीएल पर पाई गई ।सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्य दिवस में अपनी निर्धारित वेशभूषा व नेम प्लेट के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहे
लैब के निरीक्षण के दौरान कक्ष में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई ,चिकित्सा अधिकारी को उपकरणों के रखरखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय 139 मरीज देखे जा चुके थे और चिकित्सालय में आवश्यक औषधियां उपलब्ध पाई गई।
दिनांक 12 /12 /2023 को अपराह्न 2:20 पर चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल के साथ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खिरिया हीर ददरौल का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सी एच ओ मोहम्मद सलमान उपस्थित मिले सी एच ओ द्वारा 15 मरीजों की स्क्रीनिंग तथा पांच मरीजों की ई संजीवनी की जा चुकी थी सी एच ओ को आयुष्मान कार्ड की प्रगति में तेजी लाने तथा इस संजीवनी करने पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?