अपने मौलिक अधिकारों को जानना ही सशक्तिकरण।
हैदरगंज अयोध्या। (आरएनआई)अपने मौलिक अधिकारों को जानना ही सशक्तिकरण है । संवैधानिक अधिकारों के साथ कानूनी जानकारी रहने पर ही अपराधों की कमी की जा सकती है । इसलिए महिला हिंसा उत्पीड़न आदि अपराधों की रोकथाम के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाना जरूरी है । और सरकार द्वारा इसे अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। और जागरूकता ही बचाव है। उक्त विचार थानाध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपराडीह मे हुए रविवार को मिलान संस्था द्वारा आयोजित गर्ल आईकान के समारोह में अतिथि के रूप में व्यक्त किया। वही मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी में महिला जागरूकता पर बल दिया और कहां आज महिलाएं किसी क्षेत्र में कमजोर नहीं है।
भव्य समारोह पूर्वक आयोजित समारोह की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सदस्या लीलावती व संचालन शिखा पांडे ने किया। अंजू ,आंचल के संयोजन में आयोजित समारोह की शुरुआत में मोहनी ,संजू, अनामिका आदि सहित दर्जनों बालिकाओं ने स्वागत गीत, देश गीत ,बालिका शिक्षा, महिला सुरक्षा ,प्रेरणा गीतों मनमोहक प्रस्तुति करके छटा बिखेर दी। समारोह को ग्राम प्रधान अशोक कुमार वर्मा ,राम जग निषाद ,विक्रम सिंह ,कमला कनौजिया सहित कई लोगों ने अतिथियों के अलावा संबोधित किया। इस मौके पर आकाश गुप्ता, रामजन्म यादव,अमित जायसवाल,सुभाष चंद्र निषाद सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?