अन्ना विश्वविद्यालय दुष्कर्म मामले पर राजनीति तेज, राज्यपाल से मिले फिल्म अभिनेता विजय
विवाद में फिल्म अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख दलपति विजय की भी एंट्री हो गई है। दलपति विजय ने सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात की।
चेन्नई (आरएनआई) तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में राजनीति तेज हो रही है। अब इस विवाद में फिल्म अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख विजय दलपति की भी एंट्री हो गई है। विजय दलपति ने सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात की। अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में 23 दिसंबर को एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना घटी, जिसके बाद पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें बनाई गई हैं।
टीवीके प्रमुख दलपति विजय ने अन्ना विश्वविद्यालय की घटना को बेहद चौंकाने वाला और दर्दनाक बताया। विजय ने बीते बुधवार को घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। विजय ने लिखा कि 'पुलिस ने बताया है कि दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा गया है। मैं तमिलनाडु सरकार से अपील करता हूं कि वे कानून के मुताबिक दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और न्याय सुनिश्चित करें। घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।' विजय ने सुझाव दिया कि संवेदनशील इलाकों में निर्भय फंड के जरिए स्मार्ट पोल्स लगाए जाएं, जिनमें आपात बटन, सीसीटीवी कैमरे और टेलीफोन की सुविधा मिले। विजय ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त शौचालयों का निर्माण कराने, महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली मोबाइल एप्स लॉन्च करने और आपातकालीन हॉटलाइन बनाने का भी सुझाव दिया।
शनिवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने सभी महिला आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष जांच टीमें गठित करने का आदेश दिया। इन टीमों का नेतृत्व आईपीएस स्नेह प्रिया, अयमन जमाल और बृंदा कर रही हैं। एसआईटी दुष्कर्म के साथ ही इस बात की भी जांच करेंगी कि पीड़िता की एफआईआर लीक कैसे हुई। उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है कि वह पीड़िता को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। साथ ही अन्ना विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि पीड़िता को विश्वविद्यालय में मुफ्त शिक्षा, रहना-खाना मिले। साथ ही पीड़िता की काउंसिलिंग भी कराई जाए। इस मामले को लेकर हाल ही में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और खुद को चाबुक मारे थे। अन्नामलाई ने इसे राज्य सरकार की असफलता बताया और सरकार से महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?