अनशनकारी की बिगड़ रही सेहत - कई मांगो को लेकर 30दिनो से अनशन जारी, दल में जिला प्रशासन को लेकर नाराजगी
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) लोक चेतना दल द्वारा आमरण अनशन का 31वां दिन भी जारी है, वही अनशनकारी मो यूनुस की स्थिति काफी नाजुक हैं, इसपर दल के नेताओ ने कहा की अब तक जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही हैं आखिर प्रशासन क्या चाह रही है अनशनकारी की जान को खतरा है वह ठीक से बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं पैर पूरा सुन हो गया है सुई दवाई चलने पर थोड़ा सा आराम होता है लेकिन स्थिति गंभीर है जिसकी सूचना भी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित दी जा चुकी है की गरहा थाना के मो शाहबाज के हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए, पारु थाना के प्रिंस कुमार की हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की जाए तुर्की थाना के गौरव कुमार की हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की जाए सहित 11 सूत्री मांग को लेकर 31 दिनों से चल रहा है अनशनकारी अपनी मांगों पर कार्रवाई करा कर ही आमरण अनशन को तोड़ेंगे चाहे इसके लिए मेरी जान ही क्यों ना चली जाए.
दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि प्रशासन हम लोगों की मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई संबंधित पत्र या ठोस कार्रवाई नहीं की है उन्हें लगता है कि हमें इग्नोर करके वह तथा मौखिक आश्वासन पर अनशन समाप्त कराया जाए ऐसी स्थिति को देखते हुए मैं एवं मृतक के परिजन इच्छा मृत्यु के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य सचिव महोदय डीजीपी आदि मुख्य पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी के द्वारा भेजा गया है.
मौके पर मुख्य रूप से उमेश कुमार नंदकिशोर चौधरी आनंद कुमार झा मोहम्मद इस्माइल संजीव कुमार झा धनवंती देवी शीला देवी किरण देवी इंदिरा देवी हुसैन खातून जुबेदा खातून आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
What's Your Reaction?