अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या - घर से तीन मोबाइल भी गायब : जांच में जुटी पुलिस

Jan 14, 2025 - 18:02
Jan 14, 2025 - 18:08
 0  918

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित मालीघाट मोहल्ले के समीप कौशल किशोर गुप्ता(68) की उनके घर में ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाकेें में दहशत का माहौल बना हुआ है. जबकि बताया जा रहा है की घटना के वक्त मृतक के परिवार के सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी. जब मंगलवार सुबह परिजन जागे तो मृतक की खून से सनी लाश बेड के नीचे पड़ी मिली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक मृतक का शव उनके कमरे में खून से लथपथ हालत में पाया गया. कमरे में एक ईंट बरामद हुई है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है. FSL और मिठनपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी है. घटना के बाद ये भी बातें सामने आई है की घर से तीन मोबाइल फोन गायब है. परिवार का मानना है कि हत्यारे घर में घुसकर हत्या करके फरार हो गए. हालांकि हैरान करने वाली बात है कि घर के बाकी सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे और उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी. जबकि मृतक को ईट से कुचकर हत्या कर दी.

इधर घटना के सूचना पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल मौके पर पहुंचे और बताया कि कौशल किशोर गुप्ता की हत्या ईंट से कूचकर की गई है. फॉरेंसिक टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी ने घर में प्रवेश किया था या नहीं. हालाकि पुलिस परिवार के सदस्यों को भी जांच के दायरे में रख रही है, क्योंकि वारदात के समय परिवार का पास के कमरे में होना मामले को और जटिल बना रहा है.
 
यह मामला कही न कही पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौति बन गई है क्योंकि हत्या का कारण, हत्यारों की पहचान और तीन मोबाइल फोन की चोरी के पीछे की क्या मंशा हो सकती है. हालाकि पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow