अधिशासी अभियंता ने बघौली माइनर का किया निरीक्षण, अभियंता व ठेकेदारों को दिए निर्देश

Dec 9, 2023 - 18:03
Dec 9, 2023 - 18:59
 0  243
अधिशासी अभियंता ने बघौली माइनर का किया निरीक्षण, अभियंता व ठेकेदारों को दिए निर्देश

हरदोई (आरएनआई ) विकासखंड कछौना में स्थित बघौली माइनर की तेल तक विधवत सफाई की मांग ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा से की थी। विधायक के निर्देश पर बघौली माइनर की सफाई कार्य शुरू हो गया। जिसका स्थल निरीक्षण शुक्रवार को अधिशासी अभियंता आर०के० वर्मा ने किया, उन्होंने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश दिया विधवत सफाई कार्य कराएं। इस माइनर को आदर्श माइनर बनाने के लिए शासन को पत्र लिखकर भेज दिया गया। विधवत टेल तक पैमाइश के लिए जिलेदार को निर्देश दिया, अधिशासी अभियंता के सघन निरीक्षण के बाद ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों द्वारा कार्य की गति को तेज कर दी गई। किसानों को इस माइनर से सिंचाई की उम्मीद जग गई है। 

             बताते चले विकासखंड कछौना की शारदा नहर लखनऊ ब्रांच से निकला हथौड़ा रजबहा से बघौली माइनर निकला है। जिसकी दूरी लगभग 2.81 किलोमीटर है। इस माइनर से ग्राम बरवा सरसण्ड, सुक्खी खेड़ा, गनेशपुर, मतुआ, त्यौरी, बनियन खेड़ा, मोहाई आदि ग्रामों के किसानों का सिंचाई का मुख्य साधन है। परंतु उचित देखभाल के अभाव में यह माइनर काफी संकीर्ण हो गया है। पटरियां पूरी तरह से खत्म हो गई है। बनियन खेड़ा पुलिया 2.200 किलोमीटर के आगे दोनों तरफ किसानों ने पटरी को अतिक्रमण कर समतल कर दिया है। लगभग 500मी० पूरी तरह से माइनर समतल व नाली के रूप में अस्तित्व बचा है। इस मायनर में कुलाबा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है। जिसके कारण किसानों ने सिंचाई के लिए जगह-जगह पटरी काट दी है। रेलवे लाइन की पुलिया की विधवत सफाई की आवश्यकता है, जिससे पानी आगे जा सके। माइनर में पानी पहुंचाने के लिए हथौड़ा रजबहा में झीलों का निर्माण भी कराया गया है। झील न होने के कारण खरीफ की फसल के समय पानी नहीं पहुंच पाता था। जिससे किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पाता है। किसान स्नेह कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, महेश कुमार, रमेश कुमार, जनसरोकार मंच के संयोजक पी०डी० गुप्ता, सत्यपाल, जफर अली, दिनेश कुमार आदि सैकड़ो किसानों ने इस माइनर की विधवत सफाई व पटरी मरम्मत व टेल तक अतिक्रमण मुक्त कर सफाई, ओवरफ्लो के दौरान पानी का उचित बहाव, गुलाबों का निर्माण कार्य आदि की मांग क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा से की थी। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया, इस माइनर से संबंधित किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता आर०के० वर्मा, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अभियंता व ठेकेदारों को निर्देश दिया, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी। इस माइनर को आदर्श माइनर के रूप में बनाया जाएगा। जिसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।

इस अवसर पर अभियंता संदीप कुमार, जिलेदार रामेश्वर, सींचपाल दिलीप मिश्रा, किसान गण स्नेह कुमार सिंह, रमेश कुमार ,भूपेंद्र सिंह, जनसरोकार मंच के संयोजक पी०डी० गुप्ता आदि किसान गण मौजूद रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)