अजित गुट को NCP दिए जाने के खिलाफ शरद पवार ने SC से जल्द सुनवाई की मांग की
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के चलते शरद पवार को अजीत पवार के व्हिप का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मामले पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए।
![अजित गुट को NCP दिए जाने के खिलाफ शरद पवार ने SC से जल्द सुनवाई की मांग की](https://www.rni.news/uploads/images/202301/image_870x_63b6b977e58ea.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) चुनाव आयोग की तरफ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा का नाम और चुनाव चिह्न अजित पवार के गुट को दिए जाने के खिलाफ शरद पवार गुट ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है।
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के चलते शरद पवार को अजीत पवार के व्हिप का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मामले पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए।
राकांपा के दो धड़े बनने के बाद छह महीने से अधिक समय तक पार्टी पर हक को लेकर चुनाव आयोग में सुनवाई चली। 10 से ज्यादा सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न 'घड़ी' अजित पवार के पास रहेगा। इस फैसले पर शरद पवार के धड़े ने नाराजगी जताई थी। महाविकास अघाड़ी में उनकी साथी रही उद्धव शिवसेना और कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया था और कोर्ट जाने की बात कही थी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)