सुलतानपुर: अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर मकर संक्रांति महोत्सव अवधूत देशना पर्व आयोजित

Jan 14, 2025 - 17:51
Jan 14, 2025 - 17:51
 0  1.7k
सुलतानपुर: अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर मकर संक्रांति महोत्सव अवधूत देशना पर्व आयोजित

सुलतानपुर (आरएनआई) अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व मकर संक्रांति महोत्सव आदि गुरु भगवान दत्तात्रेय,नव नथों में प्रथम नाथ अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ की विधिवत पूजा अर्चना व ॐ नमः शिवाय पंचाक्षरी महामंत्र अखण्ड जप पाठ की पूर्णाहुति के साथ साथ अवधूत कपाली बाबा ने अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ हिंगलाज भवानी श्मसान काली भगवान दत्तात्रेय को जागृत धूना में खिचड़ी कारन का हवन किया उसके उपरान्त विशाल खिचड़ी भण्डारा आयोजित हुआ। 

निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में डॉ सेवाराम,डा शशांक शुक्ला, डॉ अमीर, डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ संजीव पांडेय ने लगभग 450 लोगों ने चिकित्सा परीक्षण कर दवायें वितरण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात गायक अभिमन्यु मौर्य बबिता राय ने गायन प्रस्तुत किया तो वीर रस गायक आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने आल्हा प्रस्तुत किया।

 मकर संक्रांति पर्व पर अवधूत कपाली बाबा ने सनातन धर्म के इस महापर्व के बारे में बताया कि मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने का सनातन संस्कृति में अपना एक अगल महत्व है। । तीन दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव अवधूत देशना पर्व में सम्मिलित होने के लिए विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव, निषाद पार्टी के क्षत्रिय प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह, अभिमन्यु सक्सेना , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना, व्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, लालमणि सिंह, वेदप्रकाश पाठक कुंवर राय अभिषेक नसीराबाद स्टेट , आचार्य अनुज शुक्ला, सुरेंद्र सिंह सहित देश भर से श्रध्दालु, साधक अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर पहुंचे। 

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow