'अगर पीएम मार्सिले में सावरकर को याद करते हैं तो यह गर्व की बात', राउत ने PM मोदी को सराहा
ससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) मार्सिले पहुंचने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मार्सिले पहुंचा हूं। भारत के स्वतंत्रता के संघर्ष में यह शहर विशेष महत्व रखता है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने भाग निकलने का साहसिक प्रयास किया था।'
!['अगर पीएम मार्सिले में सावरकर को याद करते हैं तो यह गर्व की बात', राउत ने PM मोदी को सराहा](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ac5508badb1.jpg)
मुंबई (आरएनआई) शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दरअसल, पीएम मोदी इस वक्त फ्रांस में हैं। अवनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी मार्सिले शहर की यात्रा पर भी गए थे और यहां उन्होंने वीर सावरकर को याद किया था। इस पर संजय राउत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री वहां जाते हैं और उन्हें (वीर सावरकर) याद करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) मार्सिले पहुंचने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मार्सिले पहुंचा हूं। भारत के स्वतंत्रता के संघर्ष में यह शहर विशेष महत्व रखता है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने भाग निकलने का साहसिक प्रयास किया था।' उन्होंने कहा, 'मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए। वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।'
ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर ने आठ जुलाई, 1910 को अग्रेजों की कैद से भागने का प्रयास किया था, जब उन्हें मुकदमे के लिए ब्रिटिश जहाज मोरिया से भारत लाया जा रहा था। ऐसा माना जाता है कि सावरकर ने जहाज के ‘पोर्टहोल’ से फिसलकर बाहर निकलने का प्रयास किया और तैर कर तट तक पहुंचने में कामयाब हो गए थे, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर उन्हें ब्रिटिश जहाज अधिकारियों की हिरासत में वापस सौंप दिया। इससे एक बड़ा कूटनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। सावरकर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की सेल्युलर जेल में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)