अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार सम्मेलन व सम्मान-समारोह संपन्न
मथुरा। जमुना विहार - बी.एस.ए. इंजीनियरिंग कॉलेज रोड स्थित मां भगवती पैलेस में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब, मथुरा के तत्वावधान में पत्रकार सम्मान समारोह एवं बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार आचार्य दिनेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी पत्रकार बंधुओं को अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के द्वारा "पत्रकार रत्न" की उपाधि प्रदान कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।संगठन का विस्तार करते हुए पत्रकार साहूकार शर्मा को प्रदेश सचिव व कृष्ण मुरारी गोला को जिलाध्यक्ष एवं अनीश प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा व अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब पत्रकारों के हक के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है और रहेगा। साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं को अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़ने की अपील की।
विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी व डॉ. राधाकांत शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोक तंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है।एक पत्रकार ही है जो आम जनता की आवाज को अपनी लेखनी के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचता है।लेकिन जब उसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है,तो केवल संगठन ही है जो उसकी कठिनाइयों में उसके साथ खड़ा होता है।इसीलिए सभी पत्रकारों को पत्रकारों के हित में कार्य करने वाले अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़ना चाहिए
आगे इसी क्रम में सहारनपुर जिला अध्यक्ष शशिकांत त्यागी ने कहा कि पत्रकारिता को केवल आय का जरिया न बनाए वल्कि निडर, निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर हर खबर को सत्यता के साथ दिखाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत त्यागी, राष्ट्रीय सचिव अशोक सैनी,राष्ट्रीय महासचिव शशि राज शर्मा,प्रदेश सचिव साहूकार शर्मा,मंडल अध्यक्ष राजवीर शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष धर्म सिंह,पार्षद श्रीमती स्वेता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार, सुवीर सेन, मथुरा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गोला, सहारनपुर जिलाध्यक्ष शशिकांत त्यागी, बिजनौर जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा,मथुरा जिला उपाध्यक्ष अनीश प्रजापति,पंडित श्याम शर्मा, सत्यदेव शर्मा, चौधरी तिलकवीर, चंद्रमोहन दीक्षित आदि के अलावा अनेकों पत्रकार एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।संचालन मनीष दयाल ने किया।
What's Your Reaction?