अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का ''मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी'' नामक कार्यशाला का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का ''मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी'' नामक कार्यशाला का आयोजन। हर नारी की जिम्मेदारी समाज को सही राह पर लाना कहा राष्ट्रीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता डागा ने।
सिलीगुड़ी (आरएनआई) आज अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता डागा ने मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी के बंगाल स्तरीय आंचलिक कार्यशाला के तहत सिलीगुड़ी के तेरापंथ भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि हमारी संस्कृति हमारा समाज हमारी परंपराएं कहीं ना कहीं लुप्त होती जा रही हैं, ऐसे में हमारे बच्चों में जो कुरीतियां आ रही है उसे दूर करना बहुत जरूरी है ऐसे में अखिल भारतीय तेरापंथ में महिला मंडल की तरफ से यह कार्यशाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर एक नारी को अपने बच्चों में संस्कार डालना अपने परिवार को अपनी परंपरा धर्म से जोड़ना है ये कार्य एक नारी के अलावा और कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 500 से ज्यादा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की शाखाएं हैं। हर शाख में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है । और हम इसे बार-बार और लगातार करते रहेंगे ताकि हम अपने बच्चों को संस्कार दे सके उन्हें सही राह में वापस ला सके।
सिलीगुड़ी तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता घोषाल ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत ही बड़ा दिन है पूरे उत्तर बंगाल की शाखाओं से यहां हमारी बहने पधारी हैं इस कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए तो वही हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आज हमारे बीच में है वह हमारा उत्साह बढ़ाने आई है, हमारे कार्यशाला का उद्घाटन करने आई है । साथ ही आज इस कार्यशाला के अलावा भी अस्पताल में जो हमने अपनी संस्था की तरफ से बेंच दी है, उनका उद्घाटन आज उनके हाथों से होगा ,उसके बाद गार्बेज डिस्पोजल मशीन को हमने राधा बडी में लगवाया है। उसका उद्घटान भी वो करेंगी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के सचिव सुमन वेद जी ने बताया कि पूरे साल हम अपने संस्था की तरफ से छोटे-बड़े हर तरह के समाज मूलक कार्य करते रहते हैं। ऐसे में जिस तरफ हमारा समाज और हमारे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवार से एक नई शुरुआत करें और इसी के तहत आज हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे बीच आई है। और उनसे हम और भी सीखेंगे कि हम कैसे और भी बेहतर कार्य कर सकें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?