अलीगढ़: अखिलेश यादव ने विपक्ष पर कसे तंज
अलीगढ़ की जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ वाले इस बार सारे रिकोर्ड तोड़ने ही नहीं जा रहे हैं, बल्कि एक नया रिकोर्ड बनाने जा रहे हैं। 10 साल बहुत लंबा समय है। दिल्ली में भी सरकार, यूपी में भी सरकार, पर जनता की ओर से आवाज आ रही है कि सांसद जी हाजिर हों, 10 साल का हिसाब किताब दें।
अलीगढ़ (आरएनआई) 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड पहुंचे। अखिलेश यादव ने जनसभा में कांग्रेस-सपा गठबंधन से अलीगढ़ प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह और हाथरस प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि के लिए वोट मांगे। अखिलेश यादव ने जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मंच पर अलीगढ़-हाथरस के सपा प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महासचिव मनोज यादव, पूर्व विधायक जफर आलम, वीरेश यादव, राकेश सिंह, उस्मान खान, अब्दुल हमीद, अज्जू इश्हाक, रक्षपाल सिंह, गिरीश यादव, अशोक यादव, विनोद सविता, मुजाहिद किदवई, सुभाष लोधी आदि दिखे। जनसभा में सपा के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ वाले इस बार सारे रिकोर्ड तोड़ने ही नहीं जा रहे हैं, बल्कि एक नया रिकोर्ड बनाने जा रहे हैं। 10 साल बहुत लंबा समय है। दिल्ली में भी सरकार, यूपी में भी सरकार, पर जनता की ओर से आवाज आ रही है कि सांसद जी हाजिर हों, 10 साल का हिसाब किताब दें। दिल्ली और लखनऊ का भाषण सुना होगा, चुनाव की रूझान आने लगे हैं। इंडी गठबंधन की चर्चा होने लगी है। जो पश्चिम से हवा चली है,उसने एलान कर दिया कि भाजपा का सफाया होने वाला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे किसान जानते होंगे पूरे, देश और प्रदेश के किसान दिल्ली जाकर इस सरकार के खिलाफ खड़े हो गए। इन्होंने पुलिस लगा दी लेकिन हमारे किसानों ने परवाह नहीं की। हजारों शहीद हो गए फिर इन्होंने तीनों काले कानून वापस ले लिए। अब मन की नहीं संविधान की बात होनी चाहिए। यह जो गारंटी देते घूम रहे हैं यह गारंटी इस तरह की है जैसे कोरोना में हमसे आपसे थाली बजवाई थी। यह गारंटी नहीं लोगों को घंटी दे दी है जाओ बजाते रहो।
उन्होंने कहा कि मैं अलीगढ़ वालों से कहूंगा एक ऐसा ताला बनाओ जिससे हम सब मिलकर बीजेपी के सभी गलत मंसूबों पर ताला लगा दें। यह सरकार जब से आई है हमारा किसान संकट में चला गया। अपनी परेशानी के कारण एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली, क्या जवाब है सरकार के पास? सोचिए नौजवान साथियों आपका एक तिहाई जीवन इस सरकार ने बर्बाद किया है। आपके जीवन से खिलवाड़ करने का काम कोई कर रहा है तो यह सरकार कर रही है। उनकी नियत नहीं है नौकरी देने की।
उन्होंने कहा कि मैं अपने नौजवानों से कहना चाहता हूं जो फौज की नौकरी में जाना चाहते थे और सम्मान की नौकरी करना चाहते थे, इंडी गठबंधन और समाजवादियों की सरकार बनेगी तो पहले जैसी पक्की नौकरी देने का काम करेंगे। बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए, उन्हें पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ाने के लिए, दुनिया से जोड़ने के लिए अगर सबसे बड़ा काम किसी ने किया था वह समाजवादियों ने लैपटॉप बांट कर किया था।सबसे ज्यादा सबस्टेशन बनाने और बिजली कारखाने लगाने में सबसे बड़ा योगदान समाजवादियों का है। इन्होंने केवल एक काम किया कि बिजली मंहगी कर दी। इनके दो नंबर वाले नेता ने कहा था कि फ्री बिजली देंगे बताओं फ्री बिजली मिल रही है?
उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से सावधान रहना। उनकी जो पहचान बनी है वह झूठ और लूट की बनी है, बीजेपी वालों ने भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का सबसे बड़ा गोदाम बना लिया है। इलेक्टरल बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया और बोलती बंद कर दी। कोई चंदा 1000 करोड़ देगा? कल्पना करिए आप। इन्होंने उद्योगपतियों को भगवा दिया कि नहीं भगवा दिया? बूथ की चौकीदारी करना क्योंकि चौकीदारी नहीं की तो ये बीजेपी वाले धोखा दे सकते हैं। हम पौष्टिक आटा देकर डाटा भी फ्री देने का काम करेंगे। आपका एक वोट संविधान को बचाने का काम करेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?