अखिलेश यादव ने चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा, कहा- वह हमारा बाजार भी छीन रहा
संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे।
नई दिल्ली (आरएनआई) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ विधेयक को लेकर कहा, 'जो फाइनल रिपोर्ट दी गई थी उसमें भाजपा सांसदों ने जो संशोधन दिए थे, वह पास हो गए क्योंकि उनके पास नंबर थे, हम ये नहीं करवा पाए क्योंकि हमारे पास नंबर नहीं थे। वक्फ बोर्ड मुसलमानों की उन संपत्तियों के लिए है जो हमारे बुजुर्गों ने दान दिया था, उसमें आप गैर मुसलमान को सदस्य बना रहे हैं, और उसमें चुनाव नहीं होगा, आप मनोनीत करेंगे। बाबरी मस्जिद व राम मंदिर मामले में वक्फ बाय यूजर को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था, उस जजमेंट के मुताबिक राम मंदिर बनाया गया, उस जजमेंट में सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के बारे में जो कहा था, उसके उलट सरकार काम कर रही है। जब हिंदू एंडोमेंट बोर्ड में गैर हिंदू सदस्य नहीं बन सकता, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सिख ही सदस्य बन सकता है तो आप यहां गैर मुसलमान को क्यों बनाना चाह रहे हैं। सरकार वक्फ की संपत्ति छीनने की कोशिश कर रही है। सिर्फ नफरत के आधार पर मुसलमानों और वक्फ की संपत्ति छीनी जा रही है।'
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पुरानी बातें दोहरा रही है। सरकार ने एक भी नया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल नहीं खोला है। सरकार अपनी छवि चमकाने और दूसरे की छवि बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में आज जितनी भी मेट्रो चल रही हैं, वो सपा सरकार ने शुरू की थीं। अखिलेश यादव ने चीन मुद्दे पर कहा कि चीन हमारी जमीन ही नहीं छीन रहा, हमारा बाजार भी छीन रहा है। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त नहीं की। जब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की, तो 17 घंटे बाद (राज्य) सरकार ने इसे स्वीकार किया। ये वो लोग हैं जो आज भी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर सकते।'
लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि 'सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़ें देने से पहले लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे... मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?' अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अगर वह झूठे निकले तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि 'भगदड़ के बाद लोगों के सामान को जेसीबी से उठाकर कहां फेंका गया, ये कोई नहीं जानता। शव पड़े हुए थे और भगदड़ के बाद हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए।' अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भगदड़ से जुड़ी खबरों को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना भी जाहिर नहीं की।
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा, 'उन लोगों (विपक्ष) और कुछ काम नहीं रह गया है, उन्हें(राहुल गांधी) यह भी नहीं पता होता कि वे कह क्या रहे हैं, इस बात का मुझे बहुत दुख होता है।'
राज्यसभा में महाकुंभ हादसे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?