अक्षय तृतीया के संबंध में जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने की विशेष अपील- श्रद्धालु अपने जूते चप्पल अपनी गाड़ी/आश्रम/होटल आदि में उतार कर मंदिर आएं

Apr 28, 2025 - 22:01
Apr 28, 2025 - 22:02
 0  54
अक्षय तृतीया के संबंध में जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने की विशेष अपील- श्रद्धालु अपने जूते चप्पल अपनी गाड़ी/आश्रम/होटल आदि में उतार कर मंदिर आएं

मथुरा (आरएनआई) जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आगामी पर्व अक्षय तृतीया के दृष्टिगत देश, विदेश एवं जनपद के श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी श्रद्धालु अपने जूते चप्पल अपनी-अपनी गाड़ी/आश्रम/ होटल में उतार कर मंदिर आएं। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी के दृष्टिगत हाई अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर के समय कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकले, क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा, जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। सावधान रहें और लोगो को सूचित करें। दही, मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

इसी क्रम में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आगामी अक्षय तृतीया त्यौहार के दृष्टिगत वृंदावन स्थित मोहन बाग में श्री बांके बिहारी जी मन्दिर के प्रबंधक व सेवायतों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने प्रबंधक एवं सेवायतों से कहा कि भीड़ प्रबंधन के कार्य हेतु जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के लिए पर्याप्त सुविधाएं दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर परिसर व आस-पास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा सुदृढ़ व्यवस्थाओं हेतु पैदल भ्रमण भी किया।

श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई विशेष अपील : -

अक्षय तृतीया उत्सव पर मंदिर प्रबंधन, मंदिर पधारने वाले आप सभी भक्तों का स्वागत करता है।

दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन एंव पुलिस प्रशासन द्वारा बनाये गये एकल मार्गीय रूट चार्ट एंव नियमों का पालन करें। पब्लिक एड्रैस सिस्टम से लगातार की जा रही एनाउसमेंट / सूचना को ध्यान पूर्वक सुने एंव उसका पालन करें।

भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एंव बीमार व्यक्तियों व श्वास सम्बन्धी रोगी व्यक्ति मंदिर परिसर में ना आयें। पूर्ण स्वस्थ होने पर ही दर्शन हेतु पधारें।

मन्दिर आते समय श्रृद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान /आभूषण अपने साथ न लावें ।

सभी श्रृद्धालु कृपया मंदिर में प्रवेश निकास हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें तथा एकल मार्गीय व्यवस्था अनुसार दर्शन कर शीघ्र अपने गत्तंव्य को प्रस्थान करें जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके, मंदिर में अनावश्यक रूप से खड़े ना रहें।

मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। कृपया मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आयें। जूता चप्पल रखने की व्यवस्था विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग, हरिनिकुंज चौराहा पर बनाये गये जूता घर में की गई है, इसलिये जूता चप्पल, निर्धारित जूता घर में उतारे अथवा होटल, गाडी में उतार कर आयें अथवा नंगे पाँव आयें।

जेबकतरों, चैनकतरों व मोबाइल चोरों से सतर्क / सावधान रहें।

वृद्धों व बच्चों की जेब में नाम पता व फोन नम्बर की पर्ची अवश्य लिखकर रखें ताकि किसी भी परिजन के बिछुडने पर आपको सूचित किया जा सके।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी अथवा पुलिस कर्मचारी को अवश्य दें।

दर्शनार्थीगणों की सुविधार्थ खोया पाया केन्द्र मंदिर कार्यालय एंव बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है।

समुचित आवागमन हेतु रास्ते में खड़े होकर सैल्फी ना खीचें एंव मार्ग अवरूद्ध ना करें व्यवस्था बनाने में आप सभी दर्शनार्थीगणों का सहयोग सादर अपेक्षित है कृपया व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

दर्शनार्थीगण दर्शन पश्चात मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े ना रहे, दर्शन पश्चात शीघ्र अपने गंतव्य को प्रस्थान करें जिससे अन्य दर्शनार्थीयों को दर्शन का समुचित लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0